
जवाब तो मुझे देना था इसलिए सोचा जिस तरह उसे पसंद है वैसे ही जवाब दूं।
किसी के ख़त या आजकी जुबान में कहूँ तो मेल इतना परेशां भी कर सकते हैं या यूं कहूँ कि उन में इतनी ताकत हो कि वो परेशान कर सकें, किसी को वाकई सोचने पर मजबूर कर सकें। इस हद तक कि उसे अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दें।
समझने में मुश्किल हो रही है न...
बस इतना बता दूँ कि उसे मेरे लिखने का अंदाज़ अच्छा लगता है। वो कौन है , मैं उसका नाम नहीं लेना चाहती।
मुझे याद है। उसकी पहली मेल मेरी एक पोस्ट 'सैया मोहे रंग दे आज ऐसे' के बाद आई थी। ईमानदारी से कहूँ तो पढने के बाद काफी इम्प्रेस हुई थी मैं। उसके बाद तो जैसे ये सिलसिला ही चल पड़ा। मेरी हर पोस्ट के बाद उसकी मेल मुझे मिलती थी।
उसने कभी मेरे ब्लॉग पर कमेन्ट नहीं दी। मैंने एक बार उसे जवाब में लिखा था कि आप मेरे ब्लॉग पर कमेन्ट दें तो मुझे अच्छा लगेगा। लेकिन उसके बाद भी जब उसने कमेन्ट के बजाय मेल ही लिखा तो मैंने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया।
उसका मेरी एक एक लाइन को इतने अछे तरीके से पढना और फिर लिखना मुझे अच्छा लगता था.(क्या करूँ, इंसान हूँ न जो अपनी तारीफ़ का अजल से भूखा होता है)
उसके बाद हमेशा मुझे अपनी हर पोस्ट के बाद उसकी मेल मिलती रही। मैं नहीं जानती उसे मेरी इमेल आईडी कहाँ से मिली, बहरहाल उसने कभी मुझ से बात करने की कोशिश नहीं की। मुझे उसकी ये बात भी अच्छी लगी.
लिखने का ये सफ़र बहुत खूबसूरत रहा।
मुझे इतने सारे दोस्त मिले, पापा, भैया, बहनें और सहेलियां मिलीं .मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा , कभी किसी की निजता को निशाना बनाने के बारे में नहीं सोचा , अगर किसी को मेरी इस बात पर यकीन न हो तो वो मेरे ब्लॉग के पन्ने पलट सकता है.
हाँ, मैंने सच लिखा और बिना किसी डर के लिखा, शायद यही मेरी गलती थी. इसकी सजा मुझे मिली, और इस कदर मिली की मुझे खुद को रोकना पड़ा, कभी न लिखने पर मजबूर होना पड़ा क्योंकि मेरी जिंदगी सिर्फ मेरी नहीं मेरे आस पास रहने वालों की भी है इसलिए मुझे ये करना ही पड़ा.
बहुत मुश्किल था ये फैसला, अपने आप को मेरी जगह रख कर देखिये, आप को जवाब मिल जायेगा.
खैर ये सब तो पुरानी बात है, मैं जानती हूँ बहुत सारे लोगों को मेरे इस फैसले से तकलीफ हुई थी, मैंने आप सबके कॉमेंट्स देखे हैं, सबने मुझे कितना याद किया, मैं जानती हूँ. लेकिन मैं उन चाहने वालों को क्या बताती , कैसे कहती की क्यों मैंने अचानक लिखना बंद कर दिया.इसीलिए मैंने सबको नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दिया.
मैं इसके लिए माफ़ी चाहती हूँ. फिर सभी को शायद अहसास हो गया होगा की मेरी कोई मजबूरी होगी. नहीं हुआ तो बस उन जनाब को, जिन्होंने मुझे मेल लिखना जारी रखा.
उसका बार बार मुझसे लिखने की जिद करना जारी रहा, कभी कभी ख़ुशी होती थी की कोई मेरे लिखने को इस कदर पसंद करता है.
कितने महीने बीत गए, फिर मैंने उसकी मेल को पढना भी छोड़ दिया, लेकिन उसने मुझे लिखना नहीं छोड़ा, मुझे फुर्सत मिली और फिर से कुछ लिखने को बेचैन होने लगी. सबने मुझे दूसरा ब्लॉग लिखने की राय दी. इस बीच मैंने बहुत मजबूर होकर एक दो पोस्ट लिखी थी. जिसे सबने पसंद किया लेकिन मुझे फिर से सबने मना किया, और मैंने दूसरा ब्लॉग शुरू किया. मुझे ख़ुशी थी की मेरा ये ब्लॉग भी सब को अच्छा लगा लेकिन पता नहीं क्यों,एक प्यास थी जो बुझती ही नहीं थी, फिर खुदको पीने से रोकने की कोशिश करती रही लेकिन...एक हफ्ता पहले की एक मेल मैंने पढ़ी, जिस में उसने बस इतन ही लिखा था...'लगता है रख्शंदा जी के लिखने की कपैसिटी ख़त्म हो चुकी है' ...पढ़कर अजीब सा लगा बहुत गुस्सा आया, बिना जाने , बिना किसी की मजबूरी समझे आप कैसे किसी को जान सकते हैं? कैसे किसी के बारे में राय बना सकते हैं?
जवाब लिखने को कई बार दिल चाहा लेकिन सोचती ही रह गयी, कोई न कोई मसरूफियत या यूं कहें की अपनी लापरवाही रास्ता रोक लेती थी.
लेकिन आज मैं आप से कहना चा्हती हूँ, आप जो कोई भी हैं, मुझे पढ़ते हैं, मुझे पसंद करते हैं, इस बात का बहुत बहुत शुक्रिया, लेकिन किसी को इतना भी पसंद मत करिए की उसकी मजबूरियां समझे बिना उस पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर दीजिये, लिखना मुझे भी अच्छा लगता है, इस बात का फख्र भी है की आप जैसे कई काबिल लोग मुझे इतना पसंद करते हैं, मेरा हौसला बढाते हैं लेकिन मैंने ख़ुशी से लिखना बंद नहीं किया, यकीन मानिए, गुस्सा, दुःख, अफ़सोस मुझे भी हुआ लेकिन इंसान कभी कभी बहुत मजबूर हो जाता है, उसके आस पास के लोग उसके पैरों की ज़ंजीर बन जाते हैं और वो उनको नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता.
मैं वादा तो नहीं करती, लेकिन कोशिश करुँगी की कभी कभी आपकी ख्वाहिश पूरी कर सकूँ.
लेकिन, आपको भी ये वादा करना होगा की मेरी मजबूरी को समझेंगे.
20 comments:
बाप रे काफी बड़ी पोस्ट है.. पर मज़मून सुन्दर लगता है.. शाम को ही पढूंगा..
अरे वाह किस पर गुस्सा ऒर सब चाहने वालो को सजा... यह तो ठीक नही,चलिये आज से फ़िर लिखना शुरु करो ना, हिम्मती लडकी हो .... हिम्मत से काम लो ,किसी की बात पर गोर मत करो मस्त चलो अपनी डगर पर, अपने अब्बा को हमारा सलाम बोलना,ऒर अब मत भागना, बस लिखो ओर खुब लिखॊ
really 'pretty' writting. im impressed by way u expressed ur views. keep it up. pls do visit to my blog www.mainratnakar.blogspot.com
thnx
all the best
लिखते रहने से ही पहचान बनती है नहीं लिखने पर कौन किस को याद रखता है? कांटों के डर से गुलाब खिलना नहीं छोड़ते, बल्कि ये तो रक्षक बन जाते हैं। आलोचक ही तो हमें निखारते हैं, अच्छा है लिखने वालों से कभी भला हुआ है कभी?
चलो, इसी वजह...अब लिखना शुरु करो..अनेक शुभकामना...इतना अच्छा लिखती हो..हमेशा मिस करते हैं.
माशाल्लाह, क्या सजावट है... ,
भले ही गूगल के नए पेज सजाओ तुम,
मगर अपनी मज़बूरियों की गुलामी इतनी न करो
कि अपने माजी को गर्त कर इनके हवाले कर दो
गर इन मज़बूरियों की सोहबत इतनी लाज़िमी है,
तो दबा कर रखे हुये उभरते कराहों को कुछ लफ़्ज़ दे दो
यकीं मानो इससे बड़ा सुकून कहीं और नहीं है
यह फिकरे ज़नाब बशीर बद्र के लिखे हुये लगते हैं, गो कि इन्हें किसी और ने अपने अँदाज़ में यह शक्ल दी है
... "क्या समेटेगा हमें यह वक़्त का उफनता दरिया, हम मजधारों से उबरने का हुनर जानते हैं,
सीधे हाथों पे खींची जो लकीरें टेढी, उन लकीरों पर चलने का हुनर जानते हैं
न जाने आसिफ़ किसको ललकार रहे थे, ग़ौर करना
"हो गयी है पीर सी, अब पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकालनी चाहिए |
ग़र ये दरो-दीवार पत्ते कि तरह हिलने लगी है, तो यह बुनियाद भी अब हिलनी चाहिए
ओह,
दुआ देना भूल गया था
अपनी तमाम मज़बूरियात के साथ भी खुश रहो,
इस पोस्ट में भी गौर कर रहा हूँ, रख़्शँदा को गुस्सा बहुत आता है..
अब तलक ?
@ पापा-(डॉ अमर) कैसे हैं आप? अब मैं आपको क्या जवाब लिखूं.....एक इल्म का दरिया मेरे ब्लॉग से गुज़रा है...पहले प्यास तो बुझा लूँ...बहुत प्यासी थी...
लिखती रहो...तुम्हारा लिखा पसंद करने वाले बहुत हैं...
नीरज
@ राज जी.समीर जी और बाकि सभी पढने वालों को मेरा शुक्रिया...आपका प्यार हमेशा से मेरे साथ ऐसे ही रहा है..मैं जानती हूँ...
आप बहुत सुंदर लिखती हैं. भाव मन से उपजे मगर ये खूबसूरत बिम्ब सिर्फ आपके खजाने में ही हैं
आपके ब्लॉग पर आना और पढना सुखद लगा
@ रख्शंदा ,
तुम्हे दुबारा देख बहुत अच्छा लगा , काफी दिन से गायब हो शायद पारिवारिक समस्याओं की वजह से , मगर हम सबने, जिन्होंने तुम्हे पढ़ा है, बहुत मिस किया है ! यहाँ तुम्हारे जैसे लिखने वालों की कमी है लडकी, तुम्हारा कलम की घर समाज को बहुत आवश्यकता है ! आशा है दुबारा शुरू करोगी , हार्दिक शुभकामनायें !
अरे भाई, आपको गुस्सा आता है ठीक है, आप लोगों पर चिढ जाती हो ये भी ठीक है लेकिन लिखना बंद कर दोगी इसका क्या मतलब ..? देखो, ऐसा आप नही कर सकती..ये हमारे साथ गलत है...आपको क्या लगता है कि आपको कोई नही पढता? आपको मालूम होना चाहिए कि आपके चाहने वाले बहुत हैं..हम आपको लगातार पढ़ते हैं.. इसलिए लगातार लिखो खूब लिखो.. जो लिखना है लिखो..हम सारे ब्लॉगर आपके अपने हैं अपनों से गुस्सा करो जितना चाहो उतना करो लेकिन लिखना मत छोडो..प्लीज आपको मालूम है हम सब को आपके लिखा पढने कि आदत और चाहत हो गयी है..लिखते ही रहना नही तो हमें गुस्सा आ जायेगा.....शुभकामनाएं...
बहुत अच्छी रचना
majboori bhi hoti hai. padkar jankari hui ki aapme manviy samvedna hai. aapki anubhuti aapke lekhan men nikhar layegi. aisi mujhe aasha hai.
Dr maharaj singh parihar
09411404440
www.vichar-bigul.blogspot.com
aree aap ko jo accha lagta hain wohi kijiye.. likhte rahiye... yaha kafi kadardaan hain jo hausla badhayenge.
aapka lekhan achha laga likhte jarur rahna
I need to translate it to understand fully and the you have a good idea for that matter. But still if you can write it in english my students would really appreciate it much...
Very great post. I simply stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your weblog posts. After all I’ll be subscribing on your feed and I am hoping you write again very soon!
Post a Comment